ई कॉमर्स ऑपरेटरों की बढ़ेगी परेशानी

बिजनेस,जनमुख न्यूज। कुछ समय पहले ही जोमैटो के गोदाम में मशरूम के पैकेट पर डेट की हेराफेरी देखने को मिली थी। इसपर जोमैटो द्वारा सफाई भी सामने आ चुकी है। वही अब इस मामले में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने बड़ा फैसला लिया है।एफएसएसएआई ने अपनी ४५वीं केंद्रीय सलाहकार समिति की बैठक में निर्देश दिए हैं कि राज्यों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के गोदाम और सुविधाओं की निगरानी बढ़ाए जाएं। वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई की मानें तो एफएसएसएआई ने राज्यों को सुविधाओं और डिलीवरी कर्मियों के लिए भी नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाने को कहा है।इस रिपोर्ट की मानें तो राज्यों को ‘निगरानी नमूने’ संग्रह की संख्या बढ़ाने और इन सुविधाओं की बेहतर निगरानी के लिए फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स मोबाइल वैन तैनात करने के लिए भी कहा गया है। यह सब ऐसे समय में हुआ है जब ई-कॉमर्स और क्विक-कॉमर्स से जुड़ी सुविधाओं द्वारा खाद्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के बारे में चिंता जताई जा रही है। यह इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि नवंबर से मार्च तक पर्यटकों का चरम मौसम रहेगा।

