स्कूल जा रही बच्ची को रोक कर जबरन खिलाया जहर

बरेली,जनमुख न्यूज। पीलीभीत में घर से पैदल स्कूल जा रही कक्षा पांच की छात्रा को बाइक सवार तीन युवकों ने रास्ते में रोका और जबरन विषाक्त पदार्थ खिला दिया। स्कूल पहुंचने पर उसकी हालत बिगड़ी तो शिक्षकों ने परिजनों की मदद से उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।सीओ सिटी ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों से जानकारी जुटाई। खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गई हैं। गजरौला थाना इलाके के देवीपुरा गौटिया निवासी बीरबल ने बताया कि उसकी ११ वर्षीय नातिन अंशिका पुत्री रामऔतार माधोटांडा-पीलीभीत मार्ग पर स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ती है।

