मून ओलंपिक 2024 : खेलों का महाकुंभ गोला फेंक, तैराकी और लंबी कूद में दिखाया दम

आगरा, जनमुख न्यूज। आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले जा रहे १८वें मून ओलंपिक में खेल प्रतियोगिताओं के परिणाम मिलने लगे हैं। रविवार को तैराकी, दौड़, लंबी कूद और गोला फेंक प्रतियोगिताओं के फाइनल खेले गए।एथलेटिक्स के सीनियर बालक वर्ग में सेंट सीएफ एंड्रूज स्कूल के छात्र और बालिका वर्ग में वीरांगना अवंतीबाई गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा ने ८०० मीटर दौड़ में परचम लहराया। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि डॉ. सचिन मल्होत्रा, चंद्रकांत यादव, उदय गोयल और निश्चल जैन ने पुरस्कार प्रदान किए।रविवार को एथलेटिक्स में बालक वर्ग ८०० मीटर दौड़ के तहत सीनियर वर्ग में तरुण ने पहला स्थान, अविरल मोहन ने दूसरा और लाकेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में अनामिका ने पहला, नमिता ने दूसरा और सोनिया ने तीसरा प्राप्त किया। सीनियर बालिका वर्ग ४०० मीटर दौड़ में सिया ने पहला, तेजस्विनी ने दूसरा और सानिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

