सांड़ से टकराई बाइक एक की मौत

आ़जमगढ़, जनमुख न्यूज। मांगलिक कार्य से सोमवार की सुबह पांच बजे घर लौट रहे फोटोग्राफर व सहयोगी की पल्सर बाइक अहरौला थाना क्षेत्र के गनवारा गांव के पास सड़क पर अचानक आए सांड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और घायल को अस्पताल पहुंचाया।अहरौला थाना के उदैना गांव निवासी अजय अग्रहरि (३०) पुत्र सूरज चांदनी चौक पर स्टूडियो चलाते हैं। मांगलिक कार्यों में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की बुकिंग करते हैं। रविवार को एक बुकिंग पर माहुल गए हुए थे। सोमवार की सुबह काम निपटा कर वह अपने सहयोगी बलेंदर राम (२५) पुत्र जोखू निवासी दनियालपुर के साथ घर लौट रहे थे कि गनवारा गांव के पास सड़क पर अचानक आवारा पशु आ गया।

