देहरादून में कार दुर्घटना में छह लोगों की मौत

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। उत्तराखंड के देहरादून में देर रात भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की जान चली गई। सुबह करीब दो बजे ओएनजीसी क्रॉसिंग पर एक इनोवा कार को एक मालवाहक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में जान गंवाने वालों में छह युवक-युवतियां शामिल हैं। इनोवा कार ट्रक से टकराने के बाद पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का बोनट ट्रक के पीछे फंस गया। इसके बाद कार रास्ते पर गोल-गोल घूम गयी और करीब १०० मीटर दूर पेड़ से जा टकराई।मृतकों की पहचान जीएमएस रोड निवासी १९ वर्षीय गुनीत, मूल रूप से चंबा, हिमाचल प्रदेश निवासी राजेंद्र नगर निवासी २३ वर्षीय कुणाल, तिलक रोड निवासी २३ वर्षीय नव्या गोयल, कालिदास रोड निवासी २४ वर्षीय अतुल अग्रवाल, कांवली रोड निवासी २० वर्षीय कामाक्षा और राजपुर रोड निवासी ऋषव जैन के रूप में हुई है। जबकि सिद्धेश अग्रवाल नामक एक व्यक्ति का उपचार चल रहा है।दुखद बात यह है कि अन्य यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है, जिसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। देहरादून के एसपी सिटी प्रमोद कुमार के मुताबिक, जब यह हादसा हुआ ।तब इनोवा कार बल्लूपुर से कैंट क्षेत्र की ओर जा रही थी।

