हडड़ताल पर वकील लाठीचार्ज करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें

लखनऊ, जनमुख न्यूज। गाजियाबाद की घटना को लेकर सोमवार को वकीलों ने शहर के डिप्टीगंज चौराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान गाजियाबाद में वकीलों पर लाठी चार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। ४५ मिनट तक जाम के कारण स्कूली बच्चे और राहगीरों ने दुश्वारियां झेलीं। उधर, हड़ताल के कारण वादकारियों को सोमवार को भी मायूस होकर लौटना पड़ा।गाजियाबाद में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद समेत २२ जिलों के वकीलों अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सोमवार की दोपहर दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के सभागार में बार अध्यक्ष प्रदीप सिन्हा उर्फ बबली ने वकीलों को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में वकीलों पर लाठीचार्ज करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। इसके लिए शासन प्रशासन को आश्वासन देना चाहिए। अधिवक्ता गरीबों को न्याय दिलाने के लिए अदालत में लेकर जाता है, लेकिन आज के समय में अधिवक्ता खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

