सहकारी समिति के सेवानिवृत्त सचिव ने जहर खाकर दी जान

लखनऊ,जनमुख न्यूज। मूंढापांडे क्षेत्र में किसान सेवा सहकारी समिति के सेवानिवृत्त सचिव राघवेंद्र कुमार शर्मा (६८) ने सुसाइड नोट लिखकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने सुसाइड नोट में मौत का जिम्मेदार किसान सेवा सहकारी समिति बिसाहट के सचिव अशोक कुमार शर्मा को ठहराया है। मृतक के बेटे ने अशोक कुमार के खिलाफ तहरीर देकर हुए कार्रवाई की मांग की है।मूलरूप से मूंढापांडे थाना क्षेत्र के रौंडा निवासी राघवेंद्र कुमार शर्मा लदावली किसान सेवा सहकारी समिति से २०१६ में सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनका परिवार कटघर के गोविंद नगर में रहता है। राघवेंद्र के बेटे प्रतीक शर्मा ने बताया कि सेवानिवृत्त होने के बाद उनके पिता ने पैतृक गांव रौंडा में चौराहे पर खाद बीज की दुकान खोल ली थी।वह रोजाना गोविंद नगर से ही दुकान पर जाते थे। प्रतीक ने बताया कि उनके पिता की दुकान के बराबर में ही चचेरे भाई राजू शर्मा की ऑटो पार्ट्स की दुकान है। रविवार दोपहर करीब तीन बजे उनके पिता की तबीयत खराब हो गई थी। राजू ने इसकी जानकारी प्रतीक को दी, तो प्रतीक भी मौके पर पहुंचे और पिता को अस्पताल ले गए।

