बीएचयू कैंपस में घूम रही छात्रा से छेड़खानी

वाराणसी,जनमुख न्यूज। बीएचयू में एक फिर एक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। मामले में लंका थाने की पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने टिकरी, नई बस्ती निवासी संजय साहनी (२०) और विमलेश साहनी (२३) को गिरफ्तार कर लिया। तीसरे आरोपी जेसीबी साहनी की तलाश की जा रही है।बीएचयू के एग्रीकल्चर ग्राउंड के पास सोमवार की देर रात छात्रा अपने दोस्त के साथ घूम रही थी। आरोप है कि उसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने छात्रा के साथ छेड़खानी की। छात्रा की शिकायत पर मौके पर बीएचयू के प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम और लंका थाने की पुलिस पहुंची। मामले में पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर लंका थाने में पूछताछ की। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक आरोपी की तलाश की जा रही है।

