बाइकों की जोरदार भिड़ंत में दो युवकों की मौत

आजमगढ़ ,जनमुख न्यूज। आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रेतवां चंद्रभानपुर नहर तिराहे के समीप सोमवार की देर रात दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में एक बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए वाराणसी भेजा और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रौजा निवासी इम्तियाज अहमद पुत्र मुमताज और मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के नई कटरा गांव निवासी शिवम सिंह पुत्र नंदकिशोर सिंह एक बाइक पर सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर मंगरावा गांव निवासी अरमान पुत्र एकलाख और दौना गांव निवासी हुजैफा (१७) पुत्र अबुल फैज सवार था। लालगंज कस्बे के बाईपास के समीप एक निजी अस्पताल के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक पर सवार इम्तियाज अहमद और शिवम सिंह (१९) की मौके पर मौत हो गई। जबकी दूसरी बाइक पर सवार अरमान पुत्र एकलाख और हुजैफा (१७) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन दोनों घायलों को लालगंज सौ सैय्या अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख हायर सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और वाहनों को चौकी पर भिजवाया।

