पर्थ स्टेडियम में लगा लॉकडाउन टीम इंडिया करेगी सीक्रेट ट्रेनिंग

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप २०२४-२५ साइकल की सबसे अहम टेस्ट सीरीज २२ नवंबर से पर्थ में शुरु होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस बार चार की जगह पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं और इस टेस्ट सीरीज का रिजल्ट ये फैसला करेगा की डब्ल्यूटीसी २०२३-२५ के फाइनल में भारत जगह बना पाएगा या नहीं। भारत को ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली भारत ए टीम के खिलाफ प्रैक्टिस खेल खेलना था, जो पहले से ही ऑस्ट्रेलिाय ए के खिलाफ दो मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में थी। हालांकि, बीसीसीआई ने घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीनस्वीप के बाद प्रैक्टिस मैच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच के रूप में ही खेलेंगे।

