जियो का 11 रुपए वाला सस्ता रिचार्ज प्लान मिलेगा 10 जीबी डेटा के साथ

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। ११ रुपए का नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इस सस्ते प्लान में यूजर्स को १० जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा, जिसे वे केवल १ घंटे के लिए ही इस्तेमाल कर पाएंगे। खास बात यह है कि यह प्लान पहले से चल रहे किसी भी अन्य प्लान के साथ एक्टिवेट किया जा सकता है, जिससे यूजर्स को अतिरिक्त डेटा का लाभ मिलता यह प्लान खासकर उन यूजर्स के लिए है, जो भारी फाइलें डाउनलोड करते हैं या सॉफ्टवेयर अपडेट करते हैं। जियो का यह छोटा रिचार्ज प्लान न केवल जियो बल्कि अन्य टेलीकॉम कंपनियों जैसे एयरटेल और बीएसएनएल के लिए भी चुनौती बन गया है।एयरटेल भी जियो के साथ मुकाबला करते हुए ११ रुपए में १० जीबी डेटा ऑफर कर रहा है, जो १ घंटे की वैधता के साथ आता है। यह पैक भी हैवी डाउनलोड या सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए उपयुक्त है। वहीं बीएसएनएल का सबसे सस्ता डेटा पैक १६ रुपए में उपलब्ध हैं। जिसमें यूजर्स को २ जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है और इसकी वैधता १ दिन की होती है।

