हिसार में घर में घुसकर युवक की हत्या

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। हिसार के डोगरान मौहल्ला में देर रात दो युवकों ने घर में घुसकर २८ वर्षीय दीपक तनेजा की चाकू से वार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर एचटीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। दोपहर को शव का पोस्टमार्टम होगा। पुलिस ने मृतक दीपक की मां के बयान पर मुलतानी चौक निवासी पुनील और आशीष के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।डोगरान मौहल्ला में रहने वाली आशा ने बताया कि बेटा दीपक तनेजा पहले दिल्ली में काम करता था। हार्ट में दिक्कत होने के कारण वह कुछ समय पहले वापस घर आ गया। यहां आने के बाद कपड़े की दुकान पर काम करता था। उन्होंने बताया कि रोजाना बेटा रात को खाना खाने के बाद घुमने के लिए जाता, लेकिन मंगलवार रात को वह सो गया। रात करीब एक बजे मुलतानी चौक निवासी पुनित और आशीष घर आए और दरवाजा खटखटाने लगे।

