पीएम मोदी के पैर छूने झुके सीएम नीतीश

पटना,जनमुख न्यूज। एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चर्चा में हैं। दरभंगा एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम में उन्होंने फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने के लिए झुकते दिखे। हालांकि पीएम मोदी ने फौरन उन्हें रोक लिया और गले लगाने की कोशिश कर उनका अभिवादन किया। लेकिन, तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर एक बार प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने के लिए झुकते देखे गए। इतना ही नही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिलान्यास कार्यक्रम से इतने खुश थे की लगातार कई मिनट तक प्रधानमत्री के तारीफ में कसीदे पढ़ रहे थे। इस दौरान उन्होंने शिलान्यास कार्यक्रम को उद्घाटन बताते हुए सुने गए। इधर, बिहार सरकार ने मंत्री और भाजपा के वरीय नेता नीरज कुमार बबलू ने कहा कि दरभंग एम्स मिथिला के लिए बहुत बड़ा उपलब्धि है। मुख्यमंत्री का प्रधानमंत्री के पैर छूने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम मोदी के प्रति काफी आदर और सम्मान का भाव रखते हैं। मैं उनकी इस बात का आभार व्यक्त करता हूं। विपक्ष बेवजह इस बात को तूल दे रही है। विपक्ष का काम ही केवल मुद्दा बनाना है।

