मणिपुर के जिरीबाम और चुराचांदपुर से हथियार एवं बारूद बरामद

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। सुरक्षा बलों ने मणिपुर के जिरीबाम और चुराचांदपुर जिलों से हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा जब्त किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।बयान में कहा गया कि सुरक्षा बलों ने बुधवार को जिरीबाम जिले के चंपानगर, नारायणपुर और थांगबोईपुंजरे इलाकों में घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान मोर्टार और कारतूस बरामद किए।बयान में कहा गया है कि चुराचांदपुर जिले के एच कोटलियान गांव से सुरक्षा बलों ने एक राइफल, एक पिस्तौल, स्थानीय रूप से निर्मित कम दूरी वाली दो तोप, स्थानीय रूप से निर्मित लंबी दूरी की दो तोप, एके ४७ की पांच गोलियां आदि जब्त की हैं।

