अभ्यर्थियों पर पुलिस के एक्शन से भड़के छात्र,स्थिति तनावपूर्ण

प्रयागराज, जनमुख न्यूज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को ‘पीसीएस प्री’ और ‘आरओ एआरओ’ परीक्षा को दो दिन में आयोजित करवाने के फैसले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों आज सुबह पुलिस द्वारा कि गई कार्रवाई से छात्र भड़क उठे हंै।उत्त्तेजित छात्र पुलिस की बैरिकेटिंग तोड़ कर हजारों की संख्या में यूपीपीएससी कार्यालय के सामने फिर से जमा हो गए हैं। इसके साथ लगातार तीसरे दिन भी छात्रों का प्रदर्शन जारी है। छात्र लोकसेवा आयोग के सामने प्रदर्शन करने में जुट हुए है।बताया जाता है कि बीते दो दिनों की अपेक्षा आज सुबह कम छात्र प्रदर्शन कर रहे थे।जिसके चलते प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुलिस ने जबरन उठा लिया। सुबह ८:०० बजे धरनास्थल पर अचानक पुलिस फोर्स पहुंची और कुछ छात्रों को घसीट कर ले गई। इनमें छात्र नेता आशुतोष पांडे भी शामिल हैं जो उसे वक्त धरने का नेतृत्व कर रहे थे। इस खींचतान में धरने पर बैठी कई छात्राएं चोटिल भी हो गर्इं। तमाम पुलिस कर्मी बिना वर्दी के थे। छात्राओं का कहना है कि उनके साथ कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं थी। छात्राओं के साथ अभद्रता भी हुई है। अब छात्राओं ने ही मोर्चा संभाल लिया है और धरने का खुद नेतृत्व कर रही हैं। लोकसेवा आयोग के बाहर पीसीएस और आरओ एआरओ परीक्षा एक ही दिन कराने की मांग को लेकर धरना दे रही छात्रा ने जानकारी दी कि पुलिस ने बदसलूकी करने में महिलाओं को भी नहीं बख्शा है। एक प्रदर्शनकारी का कहना है कि सिविल ड्रेस में कुछ पुलिस कर्मी आए थे, जो प्रदर्शनकारी महिलाओं को जबरन घसीटकर ले गए है। पुलिस की कार्रवाई के बाद छात्रों में अफरा तफरी का माहौल हो गया था। लेकिन पुलिस कार्रवाई की खबर मिलते ही धरना स्थल पर हजारों की संख्या में छात्र पुन: पहुंच गये ।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और छात्रों के बीच जबरदस्त नोकझोंक और हाथापाई हो रही है। स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई है। मौके पर भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई है।।

