कोहरे में हाईवे पर फिसली बाइक, ट्रक ने दो भाईयों को कुचला मौत

अलीगढ़, जनमुख न्यूज। अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र के हाईवे पर शाहपुर कुतुब के पास १३ नवंबर रात १० बजे बाइक के अनियंत्रित होकर फिसल जाने से सड़क पर गिरे दो युवकों को ट्रक ने कुचल दिया। रिश्ते में दोनों आपस में फुफेरे व ममेरे भाई थे। हादसे में दोनों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रक को लेकर भागने में सफल रहा । घायल युवक को पुलिस ने जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।थाना जवां क्षेत्र के कोटा बहादुर निवासी ३२ वर्षीय शाहबुद्दीन खां अपने रिश्ते के भतीजे १८ वर्षीय खालिद व भांजे १९ वर्षीय परवेज के साथ बुधवार को दिन में बाइक से सासनी, हाथरस गए थे। तीनों रात करीब १० बजे वापस अलीगढ़ आ रहे थे। तीनों जैसे ही हाईवे पर थाना रोरावर क्षेत्र के शाहपुर कुतुब पर पहुंचे तभी बाइक चला रहे शाहबुद्दीन किसी वाहन को बचाने के प्रयास में बाइक पर नियंत्रण नहीं रख सका। फलस्वरूप तीनों बाइक फिसल जाने से सड़क पर जा गिरे। जिसमें शाहबुद्दीन डिबायडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि खालिद व परवेज सड़क पर ही गिर पडे। तभी कानपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल डाला ।

