पत्नी को तेजाब से झुलसाया, पति बोला रोज ऐसा ही करूंगा

आगरा,जनमुख न्यूज। आगरा के थाना अछनेरा के गुलाब नगर में पति ने मंगलवार को सबमर्सिबल चलाने के विवाद में पत्नी पर तेजाब डाल दिया। महिला झुलस । उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने पत्नी की तहरीर ले ली है। हालांकि देर रात तक मुकदमा दर्ज नहीं किया। पुलिस का कहना है कि पत्नी पति से अलग रह रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।थाना अछनेरा के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गुलाब नगर निवासी इकबाल भोजन बनाने में प्रयुक्त होने वाले मसालों की बिक्री करते हैं। उनका पत्नी सन्नो से विवाद है। शादी को १६ साल से अधिक हो चुके हैं। ४ बच्चे हैं। पत्नी घर में ही पहली मंजिल पर अलग रहने लगी। बच्चे पिता के साथ ही रहते हैं।

