असम राइफल्स, मिजोरम पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किये

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस के एक संयुक्त दल ने आइजोल के पास भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त करके दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी बुधवार को जारी एक बयान से मिली।असम राइफल्स के बयान में कहा गया है कि विशिष्ट खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स के एक दल ने मिजोरम पुलिस के सहयोग से आइजोल के पास लाविपु जंक्शन पर एक वाहन पर सचल जांच चौकी स्थापित की।अभियान के दौरान, दल ने एक कार को रोकवाकर उसकी तलाशी ली और उसमें से १,००० जिलेटिन की छड़ें, १,००० डेटोनेटर और २० मीटर ‘सेफ्टी फ्यूज’ बरामद हुआ। बयान में कहा गया है कि विस्फोटक रखने के आरोप में एक महिला समेत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

