बाल दिवस पर उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिले

मिर्जामुराद, जनमुख न्यूज। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर स्थित आशा सामाजिक विद्यालय में आशा ट्रस्ट व लोक समिति के तत्वाधान में धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया. फीडिंग इंडिया ने ३०६ बच्चों को टाफी, रिबन,स्केल, पेन्सिल, कटर, बैग आदि सामान उपहार में दिया, जिन्हें पाकर छात्रों के चेहरों पर ख़ुशी देखने को मिली। इस दौरान बच्चों ने बाल मजदूरी के खिलाफ नंदघर से अंबेडकर पार्क तक रैली निकाली। रैली में शामिल बच्चे बाल मजदूरी बन्द करो, बाल दासता खत्म करो, हमारा अधिकार शिक्षा का अधिकार,बाबा हमको पढ़ने दो पढ़कर आगे बढ़ने दो,बाल विवाह बन्द करो,बाल यौन हिंसा बन्द करो आदि के नारे लगाते हुए हाँथों में तख्तियाँ लेकर चल रहे थे। मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केन्द्र के निदेशक आशुतोष सिंह ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माला पहनाकर और दीप जलाकर उन्हें नमन किया। उन्होंने बच्चों को चाचा नहेरु के बारे में बताया।लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि हर बच्चे को स्वास्थ्य,शिक्षा का अधिकार है. बाल दासता बाल मजदूरी हमारे समाज में अभी भी अभिशाप है. जिसे खत्म करने के लिए आशा व लोक समिति पिछले ३० साल के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दे रहा है. प्रधानाचार्य श्यामसुंदर मास्टर ने बताया कि फीडिंग इंडिया आशा सामाजिक विद्यालय नागेपुर के बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जुलाई माह से प्रतिदिन नाश्ता और दोपहर का भोजन उपलब्ध करा रहा है. उन्होंने बच्चों को मनमोहक उपहार देने के लिए जोमैटो फीडिंग इंडिया का आभार जताया

