व्यापारी से मारपीट कर लूट की कोशिश

आगरा,जनमुख न्यूज। आगरा में गुरुद्वारा गुरु का ताल के पास एक माह पूर्व व्यापारी के साथ मारपीट कर लूट की कोशिश की गई। शिकायत करने पर सिंकंदरा पुलिस ने कार्रवाई के बजाय पीड़ित पर समझौता करने का दबाव बनाया। पुलिस आयुक्त से शिकायत करने पर सिकंदरा पुलिस ने एक माह बाद मुकदमा दर्ज किया।रिपोर्ट दर्ज कराने वाले पीड़ित व्यापारी गौरव शर्मा कमला नगर कॉलोनी के निवासी है। उन्होंने बताया कि बीते ६ अक्तूबर की रात ११ बजे के करीब वो कार से घर लौट रहे थे। गुरुद्वारा गुरु का ताल के पास कार सवार एक युवक और उसके साथी उनकी कार में टक्कर मारकर उनसे विवाद कर गालियां देने लगे। विरोध करने पर युवकों ने उनसे मारपीट भी की। इस दौरान युवकों ने उनकी मोबाइल तोड़कर कार के अंदर रखे रुपये से भरे बैग को ले जाने लगे। बैग में ५.१५ लाख रुपये थे। व्यापारी के शोर मचाने पर राहगीर रुक गए। इस पर आरोपी बैग छोड़ जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सिकंदरा थाने पर शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने दूसरे दिन आने को कहा।

