पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, बैंक मित्र से लूट की घटना को दिया अंजाम

हमीरपुर,जनमुख न्यूज। हमीरपुर जिले में थाना मौदहा पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों की पहचान बांकी रोड सुमेरपुर निवासी आरोपी विपिन पाल और छिमौली निवासी रोशन निषाद के रूप में हुई है। यह मुठभेड़ पढोरी रोड ग्राम परछा डेरा मोड़ के पास हुई है। पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई बाइक व लूटे गए रुपये भी बरामद किए हैं। छिमौली गांव में संचालित इंडियन बैंक की उपशाखा का बैंक मित्र रमेशचंद्र सोमवार शाम करीब चार बजे बैंक से १.८० लाख रुपये निकालकर अपने साथी के साथ बाइक से गांव जा रहा था। तभी कस्बा के बरेड़ी नाला के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने बैंक मित्र पर मिर्च पाउंडर झोंक दिया। इसके बाद तमंचा दिखाकर बैग छीन लिया। इसमें बैंक से निकाले गए १.८० लाख के अलावा छह हजार रुपये पहले से रखे थे।

