कार्तिक पूर्णिमा: बिहार के इस घाट पर विश्व का सबसे बड़ा भूत मेला

पटना,जनमुख न्यूज। हमारा देश आज चांद पर चला गया लेकिन अभी भी अंधविश्वास की तरफ लोगों का काफी झुकाव है। कई इलाकों में आज भी अंधविश्वास, साइंस पर भारी पड़ता साफ नजर आ जाता है। इसका जीता जागता उदाहरण कार्तिक पूर्णिमा की रात हाजीपुर के कौनहाराघाट घाट में देखने को मिला। यहां भूत भगाने का खेल पूरी रात कौनहाराघाट घाट पर चलता रहा। चौंकाने वाली तो यह है कि इस मेले को लेकर वैशाली जिला प्रशासन भी लगभग एक महीना से इस भूत के मेले के आयोजन के लिए लगातार मेहनत करती नजर आती है।विधि व्यवस्था में कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए पुलिसकर्मी हमेशा अलर्ट मोड पर रहते हैं। वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि १० दिनों से कार्तिक पूर्णिमा को लेकर तैयारी चल रहा है जिसमें ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भी आदेश दिए गए हैं। वहीं १००० कांस्टेबल की भी तैनाती की गई है तो ४०० पर अधिकारी को भी तैनात किया गया है। सीसीटीवी कैमरा ड्रोन कैमरा से नजर रखा जा रहा है। व्यापक तैयारी की गई थी। भारी संख्या में लोग गंगा स्नान कर रहे हैं।

