युवक की तालाब में कूदने से मौत

कानपुर,जनमुख न्यूज। कानपुर में भीतरगांव के साढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह दो युवकों ने फांसी लगाकर जान दे दी। एक घटना साढ़ कस्बे में हुई, जहां युवक ने खेतों में पेड़ से लटककर जान दे दी। वहीं, दूसरी घटना में युवक ने भीतरगांव कस्बे के खदरी रोड पर पेड़ से फांसी लगा ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच की है। थाना प्रभारी कुशल पाल सिंह ने बताया कि दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

