पत्नी के सिर पर हुआ खून सवार, पति का किया बेरहमी से कत्ल

मथुरा ,जनमुख न्यूज। मथुरा में प्रेम संबंधों में बाधक बन रहे युवक को उसकी पत्नी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस और परिवार के लोगों को गुमराह करने के लिए शव को नग्न हालत में ही घर के बाहर फेंक दिया, ताकि यह लगे कि छत से गिरकर उसके पति की जान गई है। दहाड़ मारकर रोने का भी नाटक किया पर घर के अंदर मिले खून के निशान और बेटे के सच्चाई बताने पर सारा राज खुल गया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।थाना जमुनापार क्षेत्र के गांव लोहवन की टावर वाली गली में शुक्रवार की सुबह घर के बाहर अशोक जाटव (३०) का रक्तरंजित शव पड़ा होने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। लोगों ने दरवाजा खुलवाकर अशोक की पत्नी भारती को यह बताया तो वह दहाड़े मारकर रोने लगी। यह दिखाने का प्रयास किया कि छत से गिरकर अशोक की मौत हुई है। सूचना पर आनन-फानन में परिजन और पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए।

