दिल दहला देने वाला हादसा दौड़ाकर घोंपे चाकू, दम तोड़ने तक करते रहे बेरहमी से वार

मुरादाबाद, जनमुख न्यूज। नागफनी थाना क्षेत्र में शहर की घनी आबादी के बीच स्थित कब्रिस्तान में शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे यूसुफ उर्फ भोला अपने पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ने पहुंचा। इसके दस मिनट बाद दिलशाद अपने तीन भाइयों, पिता शमशाद और पार्षद शकील के साथ पहुंच गया। सभी ने यूसुफ को घेर लिया और चाकुओं से हमला शुरू कर दिया।आरोपियों पर इस कदर खून सवार था कि जान बचाने के लिए भागे यूसुफ पर आरोपियों ने दौड़ा-दौड़ाकर वार किए। ५० मीटर भागने के बाद भी यूसुफ जान नहीं बचा सका। जब आरोपी संतुष्ट हो गए कि यूसुफ की मौत हो गई है, तब वहां से गए।

