देवर के संग मिलकर बहु ने सुसर को मार डाला

शाहजहांपुर,जनमुख न्यूज। शाहजहांपुर के थाना खुटार क्षेत्र के गांव रौतापुर कलां में ६५ वर्षीय रामसेवक मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक रामसेवक की बहू ने अपने मौसेरे देवर और उसके साथी के साथ मिलकर उनकी हत्या की थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। बहू को शक था कि ससुर अपनी बेटी के नाम अपनी जमीन करना चाहता था।१५ नवंबर की सुबह रामसेवक मिश्रा का शव घर के बाहरी कमरे में पड़ा मिला था। उनकी हत्या सिर पर भारी वस्तु का प्रहार कर की गई थी। एसपी राजेश एस. ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे। एसओजी को भी घटना के खुलासे में लगाया गया था।

