कार बनी आग का गोला, चीखते हुए कूदे लोग

मथुरा,जनमुख न्यूज। मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत छटीकरा राधाकुंड रोड पर मघेरा चौराहे के पास चलती कार में अचानक से आग लग गई। चालक द्वारा कार रोकने पर कार में बैठे लोग आग की लपटें देखकर कार से उतर गए। कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। कार में आगे लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। कार में आग लगने से वाहनों के पहिये थम गए। बाद में पुलिस ने यातायात सुचारू कराया।राजस्थान के अलवर के तीजकी स्वर्ग रोड, हरिजन बस्ती निवासी विकास कुमार चार दोस्त विनोद, ऋतिक, सुमित, अक्षय के साथ वृंदावन घूमने आए थे। शुक्रवार रात छटीकरा राधाकुंड रोड होते हुए कार से अलवर जा रहे थे। रात करीब ९ बजे कार में शॉर्ट सर्किट होने से आग की लपटे उठने लगीं। आग की लपटें देखकर चालक ने कार सड़क किनारे लगा दी। जिस पर कार में बैठे सभी पांच लोग दूर जाकर खड़े हो गए। कार धू-धू कर जल गई। थाना प्रभारी निरीक्षक जैंत अश्वनी कुमार ने बताया शॉर्ट सर्किट से कार में आग लगी थी।

