महिला सिपाही को प्रेम में फंसाया, एथलीट ने किया दुष्कर्म

अलीगढ़ जनमुख न्यूज। हाथरस में तैनात एक महिला सिपाही ने अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के गांव देवसैनी निवासी एथलीट के खिलाफ दुष्कर्म और लाखों के जेवर व नकदी हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्वार्सी पुलिस ने आरोपी और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।अलीगढ़ के निकटवर्ती जिले की निवासी महिला सिपाही का अपने पति से विवाद चल रहा है और वह उससे अलग रहती है। इसी दौरान उसकी जान-पहचान देवसैनी निवासी जतिन चौधरी से हुई। जतिन चौधरी ने महिला सिपाही को अपने जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर उसका शोषण शुरू कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि जतिन चौधरी ने एक कार खरीदने के बहाने करीब ३.५० लाख रुपये चार दिन की कहकर उधार ले लिए। आरोपी ने यह पैसे नहीं लौटाए तथा धीरे-धीरे उससे १५ लाख रुपये और हड़प लिए। लाखों रुपये के जेवर भी जतिन और उसके परिवार ने अपने पास रख लिए।

