शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 500 फिसला, निफ्टी 23400 के नीचे

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स १५६.७२ अंक गिरकर ७७,४२३.५९ पर पहुंचा। निफ्टी ६४.२५ अंक गिरकर २३,४६८.४५ पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया ८ पैसे बढ़कर ८४.३८ पर पहुंचा।धीरे-धीरे सेंसेक्स ५०० अंकों तक फिसल गया, वहीं निफ्टी भी २३४०० से नीचे आ गया। सोमवार को भारतीय बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों में गिरावट देखी गई, क्योंकि आय में कमी और विदेशी पूंजी निकासी की चिंता थी, जबकि फेडरल रिजर्व के चेयरमैन की ओर से ब्याज दरों में कटौती में कमी के संकेत ने भी धारणा को प्रभावित किया।विदेशी फंडों की लगातार निकासी, आईटी शेयरों में बिकवाली और अमेरिकी बाजारों से कमजोर संकेत के कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क फिर फिसल गए। सुबह ९:४६ बजे तक बीएसई सेंसेक्स ५११ अंक गिरकर ७७,०५८ पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी ५० १६२ अंक गिरकर २३,३७० पर था।

