बाइक की नंबर प्लेट पर कपड़ा बांध कर छीनते थे मोबाइल

वाराणसी,जनमुख न्यूज। बाइक की नंबर प्लेट पर कपड़ा बांधकर मोबाइल छीनने वाले गिरोह के तीन बदमाश, एक किशोर और एक दुकानदार को रामनगर थाने की पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त की जाने वाली बाइक और लूटे गए आठ मोबाइल बरामद हुए हैं।किशोर के अलावा अन्य आरोपियों की पहचान चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के सरेसर धूस खास के शिवम मिश्रा और अलीनगर के साहिल कुमार व प्रियांशु कुमार के रूप में हुई है। लूट के मोबाइल खरीदने वाले दुकानदार की पहचान अलीनगर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर के अनिकेत के रूप में हुई है।एसीपी कोतवाली डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि शनिवार की सुबह समाचार पत्र विक्रेता राजू ने रामनगर थाने की पुलिस को सूचना दी।

