घर से 40 लाख की चोरी बेटी के तिलक समारोह में गया था पूरा परिवार

वाराणसी,जनमुख न्यूज। लंका थाना क्षेत्र के नारायणपुर डाफी में मिनाक्षीपुरम कॉलोनी में एक बड़ी चोरी की घटना हुई है। अश्वनी कुमार राय के घर से लगभग ४० लाख रुपए की चोरी हुई है, जिसमें नकदी और स्वर्ण आभूषण शामिल हैं।घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंची।पीड़ित अश्वनी कुमार राय ने बताया कि वह अपनी बेटी के तिलक और अंगूठी की रस्म में शामिल होने के लिए अलका पैलेस गए थे, जहां रात ८ से ११ बजकर २० मिनट तक कार्यक्रम चला। जब वह रात ११:५० बजे घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ था और कमरे का दरवाजा भी टूटा हुआ था।चोरों ने घर में रखे १३ लाख रुपये नकद, ११ अंगूठी, ६ कान के टॉप्स, २ बड़े मंगलसूत्र, २ चेन, १ सेट गले का हार, २ कंगन, ४ पीस चूड़ी, पायल और चांदी का थाली प्लेट गिलास चोरी कर लिया।

