मणिपुर हिंसा पर कांग्रेस ने मांगा अमित शाह का इस्तीफा

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज।मणिपुर हिंसा पर कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मणिपुर में स्थिति ठीक नहीं हो रही है. हमारी मांग है देश के गृह मंत्री इस्तीफा दें. जयराम रमेश प्रेस कर कहा, तीन मई से मणिपुर जल रहा है. पीएम मोदी मणिपुर को छोड़ कर सभी जगह चले गए लेकिन मणिपुर नहीं गए।रमेश ने कहा कि हमारी पहली मांग है कि पीएम मोदी पार्लियामेंट सेशन से पहले मणिपुर जाएं. वहां की पार्टियों से मिलें. सामाजिक संस्थाओं से मिलें. रिलीफ कैंप जाएं. मणिपुर के पार्टी डेलिगेशन से भी मिलें. वहीं, हमारी दूसरी मांग यह है कि पीएम मोदी मणिपुर पर सर्वदलीय बैठक बुलाएं. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि ३१ जुलाई २०२४ से मणिपुर में फुल टाइम गवर्नर नहीं है.इससे पहले एक प्रतिष्ठित आदिवासी महिला राज्यपाल थीं। उन्हें क्यों हटाया गया ये उनकी मानसिकता को दर्शाता है। पिछले अठारह महीने से ऐसा लगता है कि पीएम मोदी ने गृह मंत्री के ऊपर मणिपुर को छोड़ दिया है. क्यों गृहमंत्री ने मणिपुर के मुख्यमंत्री की विफलता पर आंख बंद कर ली है। बीजेपी के विधायक इस्तीफा दे रहे हैं लेकिन गृह मंत्री एक असफल सीएम को बचा रहे हैं।

