मॉडल शॉप में लगी आग, दमकल की गाड़ियों से पाया गया काबू

लखनऊ,जनमुख न्यूज। राजधानी लखनऊ में सोमवार रात चौक स्थित मॉडल शॉप में आग लग गई। सूचना पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने चार गाड़ियों से करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। एफएसओ हजरतगंज रामकुमार रावत के मुताबिक सोमवार रात तीन बजे दमकल को जौहरी मोहल्ले में स्थित एक मॉडल शॉप में आग लगने की सूचना मिली थी। टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि आग की लपटें तेज थीं।आनन-फानन दमकल कर्मियों ने चार गाड़ियों से आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। मगर दुकान में शराब होने के कारण आग और बढ़ती चली गई। कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया गया ।

