फाइनल में चीन पर जीत दर्ज करने उतरेगा भारत

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। अब तक के सभी मैच जीत चुकी भारत की बेटियां आज चीन से महामुकाबला करने फाइनल में उतरेंगी। एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के फाइनल में सलीमा टेटे की टीम बुधवार को चीन के सामने होगी तो उसकी कोशिश बड़ी जीत दर्ज करने की होगी। वहीं विश्व के छह नंबर पर आने वाली चीन की टीम क्वालीफाइंग मैच में मिली हार का बदला लेने उतरेगी। राजगीर में महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के समापन दिवस पर आज भारतीय महिला हॉकी टीम अपने लिए ऐतिहासिक जीत की उम्मीद लगाए हुए है।महिला हॉकी के इस महाकुंभ में अब तक भारतीय टीम ने अपनी क्षमता का असाधारण प्रदर्शन किया है। कप्तान सलीमा टेटे के नेतृत्व में टीम ने लगातार शानदार खेल दिखाया है और फाइनल में जगह बनाई है। इधर, बुधवार दोपहर दोपहर २:१५ बजे जापान और मलेशिया के बीच तीसरे स्थान के लिए मुकाबला होगा, जबकि शाम ४:४५ बजे भारत और चीन के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।

