खड़ी ट्रक में बाइक घुसी, दो की मौत

पूर्वांचल,जनमुख न्यूज। मिर्जामुराद क्षेत्र के रखौना गांव स्थित नेशनल हाईवे पर मंगलवार की देर रात एक बाइक पर सवार एक महिला समेत तीन लोग सवार हो वाराणसी से कछवारोड की तरफ जा रहे थे कि नेशनल हाईवे पर पहले से खड़ी एक ट्रक में घुस गए। जिसमें सभी बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकी मौत हो गई वही महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे खजूरी चौकी इंचार्ज अनिकेत श्रीवास्तव ने सभी को एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर भेज दिया।

