Breaking News: यमुना एक्सप्रेसवे पर बस-ट्रक की टक्कर, 5 की मौत

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। दिल्ली से आजमगढ़ जा रही एक सवारी बस की अलीगढ़ के पास ट्रक से भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए इस हादसे में बस के पर परखच्चे उड़ गए। बताया जाता है कि यमुना एक्सप्रेस-वे 56 नंबर पर डबल डेकर प्राइवेट बस बीयर बोतलों के स्क्रेब से भरे ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में मरने वालों में एक महिला एक बच्चा और तीन पुरुष शामिल हैं।
हादसे के बाद लोग खिड़कियां तोड़कर बाहर निकले और वही मृतकों की लाश बस के अंदर फंसी नजर आई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू किया और पास में जेवर के कैलाश अस्पताल पहुंचाया।

