काल भैरवाष्टमी पर सवा लाख बत्तियों से होगी महाआरती

वाराणसी,जनमुख न्यूज। २३ नवंबर को बाबा कालभैरव बालरूप में भक्तों को दर्शन देंगे। श्रद्धालुओं द्वारा काशी के पुराधीपति बाबा भैरवनाथ के आठ स्वरूपों का दर्शन पूजन किया जायेगा। बाबा कालभैरव के जन्मोत्सव पर काल भैरव मंदिर में १०१ लीटर दूध से अभिषेक होगा। सवा लाख वाती से बाबा की आरती होगी। १००१ क्विंटल का केक काटा जाएगा। मंदिर के गर्भगृह से लेकर आसपास के सड़कों पर आकर्षक सजावट होगी। दर्शन-पूजन के लिए भक्तों का रेला उमड़ेगा। अष्ट भैरव मंदिरों में भी श्रृंगार व पूजन अर्चन होगा।

