स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी

वाराणसी,जनमुख न्यूज। बड़ागांव थाने क्षेत्र के हरहुआ रिंग रोड चौराहे पर बुधवार शाम सात बजे बच्चों से भरी निजी स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार ४२ बच्चों में से १० को हल्की चोटें आई हैं। बच्चों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। काशी दर्शन के लिए बच्चे टूर से लौट रहे थे। जिलाधिकारी ने घटना के बाबत जानकारी ली।जंसा थाने क्षेत्र के जीवरामपुर, गोराई के पीपीएस स्कूल की बस ४२ बच्चों को लेकर सुबह टूर पर निकली थी। इसमें ६ अध्यापक व अध्यापिकाएं भी सवार थीं। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, काशी हिंदू विश्वविद्यालय व अन्य स्थान पर भ्रमण करने के बाद बच्चों को सारनाथ ले जाया गया था। सारनाथ से लौटते समय रोड चौराहे पर रफ्तार अधिक होने की वजह से बस डिवाइडर से टकराने के बाद एक सोलर लाइट पोल को टक्कर मारते हुए पलट गई। बस सवार बच्चे चीखने चिल्लाने लगे। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बस का शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर निकालना शुरू किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को हरहुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गोराई निवासी तीन बच्चों सगुन, कृष्णा और आदर्श को पंडित दीनदयाल अस्पताल रेफर किया गया। उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। सात बच्चों को हल्की चोट होने के कारण दवा और उपचार के बाद पीएचसी से ही छुट्टी दे दी गई। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बच्चों और शिक्षकों समेत अन्य विभागीय अधिकारियों से घटना के बाबत जानकारी ली।

