कुंडे से लटककर प्रेमी-प्रेमिका ने दी जान

लखनऊ,जनमुख न्यूज। सीतापुर कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के एक गांव में छेई की रस्म वाले दिन प्रेमिका के घर में एक ही कुंडे से साड़ी का फंदा बनाकर प्रेमी प्रेमिका के शव लटके मिले। बता दें कि आगामी २५ नवंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत उनकी शादी तय थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने मृतका के पिता व जीजा पर हत्या का आरोप लगाया है।इलाके के भिटौरा निवासी रूचि (१८) का विवाह क्षेत्र के मोहल्ला बरगदिया निवासी मान सिंह (२२) के साथ ब्लाक महमूदाबाद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आगामी २५ नवंबर को तय था। बृहस्पतिवार को घर में छेई का कार्यक्रम होना था। मृतका के परिजनों के मुताबिक बुधवार देर रात मान सिंह अपनी प्रेमिका रुचि से मिलने आया था। जिसका परिजनों को कुछ पता नहीं चला। सुबह जब करीब ५ बजे रुचि की मां ने रुचि के कमरे का दरवाजा खोलना चाहा तो वह अंदर से बंद था।

