तलाक के बाद एआर रहमान ने साझा की पहली पोस्ट

बॉलीवुड, जनमुख न्यूज। संगीतकार एआर रहमान ने मंगलवार रात अपने प्रशंसकों को तब चौंका दिया जब उन्होंने और उनकी पत्नी सायरा बानो ने शादी के २९ साल बाद अलग होने की घोषणा की। अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर साझा किए गए उस पोस्ट के बाद रहमान अब तक चुप्पी साधे हुए हैं। हालांकि, शुक्रवार की सुबह संगीतकार ने अलगाव के बाद अपनी पहली सोशल मीडिया पोस्ट साझा की। इस पोस्ट में संगीतकार को खुशी जाहिर करते देखा गया है। आखिर इसके पीछे की वजह क्या है, चलिए जान लेते हैं-दरअसल, एआर रहमान ने गुरुवार को एक बड़ी जीत हासिल की। उन्होंने मलयालम फिल्म ‘द गोट लाइफ’ में अपने काम के लिए हॉलीवुड म्यूजिक इन मीडिया अवार्ड्स २०२४ में सर्वश्रेष्ठ स्कोर-विदेशी भाषा फिल्म का पुरस्कार जीता। इसी को लेकर रहमान ने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

