भीषण सड़क हादसे में दो युवतियों समेत तीन की मौत

उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। झांसी में शुक्रवार तड़के झांसी-खजुराहो हाईवे पर उल्दन के श्रीराम महाविद्यालय के पास हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवतियों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। इनमें दो की हालत नाजुक है। हादसे की सूचना पर परिवार के लोग भी रोते बिलखते पहुंच गए।उल्दन थाना प्रभारी दिनेश कुरील के मुताबिक, आर्केस्टा टीम एक शादी समारोह में कार्यक्रम करने के बाद शुक्रवार तड़के कार से झांसी लौट रही थी। कार थाना शाहजहांपुर के कंडौर गांव निवासी मनीष राजपूत (३५) चला रहा था। बंगरा पुलिस चौकी के आगे श्रीराम महाविद्यालय के पास पहुंचने पर मनीष को झपकी आ गई। सड़क किनारे खराब होने के बाद ट्रक खड़ा था। कार उसी ट्रक में पीछे से जा घुसी।

