पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो, दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत,

बिजनौर,जनमुख न्यूज। बिजनौर जनपद के नहटौर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घटना में एक ही परिवार के दो बच्चो व दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।शुक्रवार रात थाना क्षेत्र के गांव नसीरपुर निवासी सुल्तान (३५) पुत्र असरफ अली अपनी पत्नी गुलअफ्सा (२८), पुत्री अनादिया (८ दिन), अलिशा (६), पुत्र शाद (५), बहन चांद बानो (३५) और भांजी अदिबा (१४ ) के साथ नजीबाबाद थाना क्षेत्र में मेला देखने गया था। रात करीब ११ बजे वे घर लौट रहे थे। इसी दौरान परिवार हादसे का शिकार हो गया।नहटौर कोतवाली रोड पर ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास उनकी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खडे पेड़ से टकरा गई। हादसे में सुल्तान की पत्नी गुलअफ्सा, दोनों पुत्रियां अनादिया, अलिशा और बहन चांद बानो की मौके पर मौत हो गई जबकि सुल्तान, उसका पुत्र शाद और भांजी आदिबा घायल हो गए।

