आगरा की हवा हुई प्रदूषित,बच्चे बुजुर्ग खांस- खांस कर हो रहे बीमार

आगरा,जनमुख न्यूज। आगरा में प्रदूषित हवा से लोगों को घुटन महसूस हो रही है। बच्चे, बुजुर्ग और बीमार खांस-खांस कर परेशान हैं। संजय प्लेस में शुक्रवार को एक्यूआई २०९ पर रहा। यह खराब श्रेणी है। जबकि अति सूक्ष्म कण और कार्बन मोनो ऑक्साइड का उत्सर्जन भी संजय प्लेस में अधिक हो रहा है।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, शाम ७ बजे तक शहर का एक्यूआई १४४ रहा। सिर्फ दयालबाग में १०४ एक्यूआई रहा। दयालबाग क्षेत्र को छोड़कर संजय प्लेस, शास्त्रीपुरम, रोहता, शाहजहां गार्डन और आवास विकास कॉलोनी में एक्यूआई से बच्चों, बजुर्गों और बीमार रोगियों का दम फूलता रहा।

