मारपीट में घायल युवक ने 21 दिन बाद तोड़ा

वाराणसी,जनमुख न्यूज। कचौड़ी गली निवासी एक युवक के साथ गत एक नवंबर की रात ईश्वरगंगी पोखरा के समीप मारपीट की गई। युवक की तबीयत खराब हुई तो परिजन उसे शिवपुर क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। उपचार के दौरान शुक्रवार को युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर जैतपुरा थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।चौक थाना क्षेत्र के कचौड़ी गली का रहने वाला विकास यादव उर्फ विक्की (३२) एक नवंबर की रात लगभग १० बजे ईश्वरगंगी पोखरा निवासी अपने एक परिचित से मिलने जा रहा था। जैतपुरा थाने में दो नवंबर को विकास द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार ईश्वरगंगी पोखरे के समीप वहीं का रहने वाला बच्चा और चौक का सूरज यादव अपने चार साथियों के साथ रॉड और लात-घूसे से वार किया था।

