आपस में टकराए चार वाहन, चालक ने कूदकर बचाई जान

सोनभद्र, जनमुख न्यूज। रेणुकूट पिपरी थाना क्षेत्र के रेणुकूट-शक्तिनगर मार्ग पर वन देवी मंदिर के पास फिर बड़ा हादसा हुआ। शनिवार की सुबह चार वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। एक ट्रक के केबिन में आग लग गई। घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। काफी देर तक हाईवे पर आवागमन भी बाधित रहा।पिपरी थाने के प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार की भोर में अनपरा की ओर से आ रही कोयला लदी एक ट्रक की रेणुकूट की ओर से जा रही खाली ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में कोयला लदी ट्रक पलट गई।इसके कुछ देर बाद अनपरा की ओर से ही आ रही कोयला लदी एक अन्य ट्रक और रेणुकूट से जा रही एक बोलेरो में भी टक्कर हो गया। टक्कर के बाद बोलेरो का चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया। कोयला लदी ट्रक के इंजन में आग लग गई और वह जलने लगी। ट्रक चालक ने वाहन कूद कर अपनी जान बचाई।

