स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, सिविल कोर्ट के कर्मचारी की मौत

मऊ,जनमुख न्यूज। मऊ के कोपागंज थाना क्षेत्र के रईसा गांव के पास शुक्रवार की देर शाम को बेकाबू स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक अधेड़ की मौत हो गई।जिनकी पहचान मऊ सिविल कोर्ट के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवाया।मृतक प्रेमचंद पाल मधुवन थाना क्षेत्र के दुबारी ग्राम पंचायत निवासी था।वो सिविल कोर्ट में अरदली के पद पर था। शुक्रवार की देर शाम वो रोज की तरह अपनी बाइक से मधुवन के एक साथी देवेंद्र पासवान के साथ गांव लौट रहे थे। अभी वह कोपागंज थाना क्षेत्र के रईसा गांव के पास सामने से आ रही बेकाबू स्कॉपियों ने टक्कर मार दी।

