संभल में मस्जिद का सर्वे करने पहुंची टीम का हुआ विरोध , जमकर हुआ बवाल, पथराव: एक की मौत

संभल, जनमुख न्यूज़। संभल में आज कोर्ट के आदेश पर जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची टीम का लोगों ने जमकर विरोध किया। पुलिस प्रशासन में जब लोगों को समझाने की कोशिश की तो जमा हुई भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। काफी मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रण में आई, इस दौरान कुछ गाड़ियों को उपद्रवियों ने आग के हवाले भी कर दिया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत की खबर है।

बताया जाता है कि कोर्ट के आदेश के बाद जब आज सुबह जिले की जामा मस्जिद में दूसरी बार सर्वे करने के लिए टीम फिर से पहुंची तो भीड़ भड़क गई और भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया। बताया जाता की 1 घंटे तक सर्वे का काम चल रहा था लेकिन 1 घंटे बाद अचानक मस्जिद के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। और जब एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई और जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया को समझने के लिए पहुंचे तो भीड़ आक्रोशित हो गई और देखते-देखते स्थिति बिगड़ गई और भीड़ से पथराव शुरू हो गया। भीड़ को हटाने के लिए जमा मस्जिद के सदर ने मस्जिद के अंदर से लोगों से हटने का ऐलान भी किया लेकिन फिर भी भीड़ नहीं हटी और देखते-देखते स्थिति बिगड़ गई। और गुस्साए लोगों ने कई गाड़ियों में आग भी लगा दी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

क्या है मामला
हिंदू पक्ष की ओर से न्यायालय में जो वाद दायर किया गया है। उसमें उन्होंने हरिहर मंदिर होने का दावा किया है। न्यायालय ने कोर्ट कमिश्नर नियुक्त कर दिया है। मंगलवार को कोर्ट कमिश्नर ने मस्जिद पहुंचकर सर्वे भी किया था। करीब दो घंटे तक वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई थी। कोर्ट कमिश्नर 29 नवंबर को न्यायालय में रिपोर्ट पेश करेंगे। इस सर्वे के बाद से जामा मस्जिद के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस वाद को दायर करने में वादीगण में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता हरिशंकर जैन, पर्थ यादव, महंत ऋषिराज गिरि, राकेश कुमार, जीतपाल सिंह यादव, मदनपाल, वेदपाल और दीनानाथ शामिल हैं।

