एक और टूट रोकने के लिए आदित्य बने शिवसेना यूबीटी के विधायक दल के नेता

मुंबई, जनमुख न्यूज। मतगणना के दो दिन के अंदर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना यूबीटी ने अपना विधायक दल का नेता चुन लिया है। दरअसल चुनाव में करारी हार के बाद विधायकों के पाला बदल कर शिंदे गुट की ओर जाने की संभावना को देखते हुए आनन-फानन में आदित्य ठाकरे को विधायक दल का नेता चुना है। पार्टी के नेता अंबादास दानवे ने बताया कि मुंबई में विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें आदित्य ठाकरे को नेता चुना गया। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद आदित्य ठाकरे के सामने पूरे पांच साल तक अपने विधायकों को एकजुट रखने की सबसे बड़ी चुनौती होगी। विधायक दल की बैठक उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री में हुई, जिसमें सर्वसम्मति से आदित्य ठाकरे को दोनों सदनों का नेता चुना गया। साथ ही पार्टी विधायक सुनील प्रभु को मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया।
गौरतलब है कि हालिया विधानसभा चुनाव में शिवसेना उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा और पार्टी को सिर्फ 20 सीटों पर जीत हासिल हुई। आदित्य ठाकरे मुंबई की वर्ली सीट से चुनकर विधानसभा पहुंचे। हालांकि एकनाथ शिंदे गुट के विधायक भरत गोगावाले के एक बयान ने उद्धव गुट को तनाव दे दिया है। दरअसल गोगावाले ने कहा है कि उद्धव गुट के कई विधायक शिंदे गुट के संपर्क में हैं। इसके बाद उद्धव गुट अलर्ट हो गया है और पार्टी को टूट से बचाने की तैयारी शुरू कर दी है।

