भुवनेश्वर कुमार पर किस आईपीएल टीम ने लगाया १० करोड़ का दांव

जेद्दा, जनमुख न्यूज। आईपीएल २०२५ के पहले दिन एक ओर जहां अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को १८-१८ करोड़ रुपये मिले तो दूसरी ओर मोहम्मद शमी पर १० करोड़ की बोली लगी तो दूसरे दिन आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के लिए भी टीमों ने खजाना खोला। स्विंग के सुल्तान को १०.७५ करोड़ रुपये में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन खरीदा है। वह सनराइजर्स हैदराबाद को अपनी गेंदबाजी के दम पर चैंपियन बना चुके हैं, जबकि दो बार पर्पल कैप जीता।
भुवनेश्वर कुमार आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल हैं। उनके नाम १७६ मैचों में १८१ विकेट दर्ज हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन १९ रन देकर ५ विकेट है। इस दौरान अजिंक्य रहाणे, केन विलियमसन, शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल जैसे धुरंधर खिलाड़ी धड़ाम हो गए हैं। दरअसल, जब इन सभी खिलाड़ियों का नाम आया तो किसी भी प्रâेंचाइजी ने इन्हें खरीदने के लिए रूची नहीं दिखाई. इस तरह यह सभी प्लेयर अनसोल्ड रहे.जबकि पहले दिन डेविड वॉर्नर समेत १२ खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे।

