लापता छात्रा के भाई के मोबाइल पर वीडियो भेजकर मांगे दस लाख रूपये

सोनभद्र, जनमुख न्यूज। छह दिन पहले दसवीं की छात्रा के लापता होने के मामले में नया मोड़ आ गया है। छात्रा को भगा ले जाने के आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब उसके घरवालों को एक वीडियो मिला है। इसमें छात्रा की रिहाई के बदले दस लाख रुपये की मांग की गई है। भाई के मोबाइल पर भेजे गए वीडियो में छात्रा के हाथ-पैर बंधे हुए हैं। वह रोते हुए घर वालों से खुद को छुड़ाने की गुहार लगा रही है। इस वीडियो के बाद परिवार सकते में है। पुलिस अब नए सिरे से मामले की जांच में जुट गई है।म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दसवीं की छात्रा गत १९ नवंबर को अपनी सहेली के घर जाने की बात कह निकली थी। इसके बाद से उसका पता नहीं चला। काफ़ी तलाश के बाद भी कुछ पता ना चलने प्रणाम घरवालों ने विंढमगंज के महुली गांव निवासी दो युवकों पर छात्रा को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज़ कराया था। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके बाद सोमवार को छात्रा के भाई के मोबाइल प्रणाम एक वीडियो आया।

